खरीद नहीं सकते तो क्या, इसे देखकर आंखें तो ठंडी कर ही सकते हैं; नेक्स्ट लेवल की लग्जरी कार

2023 BMW 7-Series First Edition: BMW ने 2023 7-सीरीज फर्स्ट एडिशन से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में बहुत कुछ मर्सिडीज-मायबाक मॉडल जैसा है. इस कार को जापान के मार्केट में तैयार किया गया है और कंपनी ने इसके लिए ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है. दिखने में ये कार शानदार है और इसका केबिन आपको आलीशान लग्जरी वाला फील देता है. कार के साथ दमदार 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 इंजन दिया गया है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ आया है. ये इंजन 376 हॉर्सपावर और 540 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने कार के केबिन में शानदार और हाइटेक फीचर्स दिए हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 25 Apr 2022-7:41 am,
1/5

तीन ट्रिम्स में उपलब्ध

जापान के मार्केट में नई कार तीन वेरिएंट्स - 740आई एक्सिलेंस, 740आई एम स्पोर्ट और पूरी तरह इलेक्ट्रिक आई7 एक्सड्राइव60 एक्सिलेंस में पेश किया गया है.

2/5

शानदार लुक वाला अगला हिस्सा

बिल्कुल नई 2023 BMW 7-सीरीज फर्स्ट एडिशन के अगले हिस्से में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, बदली हुई ग्रिल और तराशा हुआ बंपर दिया गया है.

3/5

मिला दमदार टर्बोचार्ज्ड इंजन

कार के साथ दमदार 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 इंजन दिया गया है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ आया है.

4/5

अल्ट्रा लग्जरी केबिन

नई कार का केबिन शानदार फीचर्स से लैस है जिनमें 12.3-इंच का ड्राइवर्स डिस्प्ले, 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डैशबोर्ड पर बेहतरीन कारीगरी शामिल हैं.

5/5

बेहद आरामदायक सीट्स

2023 BMW 7-सीरीज फर्स्ट एडिशन के पिछले हिस्से में बैठकर आपको इसकी लग्जरी का सही अंदाजा होता है जहां बेहद आरामदायक सीट्स मिलती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link