BMW ने चुपके से लॉन्च कर दी ये लग्जरी SUV, देखकर कहेंगे- `इतनी ब्यूटीफुल,कर गई चुल`

2023 BMW X7 Facelift: बीएमडब्ल्यू ने अपनी एक्स7 का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. चलिए, इसके बारे में जानकारी देते हैं.

लक्ष्य राणा Wed, 18 Jan 2023-7:01 am,
1/5

2023 BMW X7 Facelift

2023 BMW X7 Facelift दो वेरिएंट्स- X7 xDrive40i M Sport पेट्रोल और X7 xDrive40d M Sport डीजल में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.22 करोड़ रुपये और 1.24 करोड़ रुपये है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. नई X7 की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.

2/5

2023 BMW X7 Facelift

इसके पेट्रोल वर्जन में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर, इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 381bhp और 520Nm आउटपुट देता है. यह पिछले मॉडल की तुलना में 41bhp और 70Nm ज्यादा है. यह सिर्फ 5.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.

3/5

2023 BMW X7 Facelift

डीजल वर्जन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 3.0L इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 340bhp और 700Nm आउटपुट देगा. यह आउटगोइंग मॉडल की तुलना में लगभग 75bhp और 80Nm अधिक है. डीजल मॉडल महज 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है.

4/5

2023 BMW X7 Facelift

यानी, यह पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है. साथ ही, ज्यादा स्टाइलिश भी हो गई है. इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है. इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं. यह 3 मैटेलिक पेंट ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, ब्लैक सफायर और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है.

5/5

2023 BMW X7 Facelift

नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 में केबिन के अंदर स्लिम एयर वेंट्स के साथ नए स्टाइल का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें ब्रांड की नई कर्व्ड इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और लेटेस्ट आईड्राइव 8 सॉफ्टवेयर वाली 14.9 इंच की टचस्क्रीन को जोड़ती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link