इस बॉलीवुड एक्टर ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपये की Ferrari Portofino M, 320KMPH से ज्यादा है टॉप स्पीड
बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर और उनकी पत्नी (अभिनेत्री) ने नई फेरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार (Ferrari Portofino M) खरीदी है. Ferrari Portofino M की भारत में कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है.
Ferrari Portofino M
राम कपूर की फेरारी पोर्टोफिनो एम रोसो कोर्सा पेंट शेड में है. इस स्पोर्ट्स कार में शानदार Alcantara Cuoio इंटीरियर और कन्वर्टिबल हार्ड रूफटॉप है.
Ferrari Portofino M
पोर्टोफिनो एम में एम का मतलब 'मॉडिफिकेशन' से है, जो दर्शाता है कि इस कार को स्टैंडर्ड पोर्टोफिनो के मुकाबले कई चीजें अतिरिक्त दी गई हैं.
Ferrari Portofino M
इसमें नया 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और वेरिएबल बूस्ट मैनेजमेंट (यह फेरारी द्वारा तैयार किया गया कंट्रोल सॉफ्टवेयर है, जो गियर के अनुरूप टॉर्क डिलीवरी को एडजस्ट करता है) मिलता है.
Ferrari Portofino M
पोर्टोफिनो एम 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन के साथ आती है, जो 604 बीएचपी जनरेट करता है. यह कार केवल 3.45 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Ferrari Portofino M
फेरारी पोर्टोफिनो एम के अलावा राम कपूर के पास पोर्श 911 कैरेरा एस, मर्सिडीज-एएमजी जी63 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 कार भी है. उनके बार बीएमडब्ल्यू आर18 और इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी जैसी कुछ मोटरसाइकिलें भी हैं.