Cheapest MPV: 10 लाख से सस्ती 7 Seater कार, इनमें से कर लीजिए कोई भी एक पसंद!

7 Seater MPV: मार्केट में 7 सीटर कारों के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. हम आपके लिए लाए हैं 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में मौजूद 7-सीटर कारों की लिस्ट. इन्हें आप देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी मान सकते हैं.

विशाल कुमार Mon, 26 Dec 2022-3:33 pm,
1/5

Cheapest 7 Seater Car: भारतीय बाजार में एसयूवी के बाद जिन कारों की डिमांड जमकर हो रही है, वह 7 सीटर गाड़ियां हैं. इस तरह की कारें किसी भी बड़ी फैमिली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहती हैं. इसके अलावा कमर्शियल रूप में भी इनका खूब इस्तेमाल होता है. मार्केट में 7 सीटर कारों के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. हम आपके लिए लाए हैं 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में मौजूद 7-सीटर कारों की लिस्ट. इन्हें आप देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी मान सकते हैं. 

2/5

1. Renault Triber: रेनो ट्राइबर सबसे सस्ती 7 सीटर कार है और इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है. ट्राइबर में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्टस्टॉप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं. 

3/5

2. Maruti Suzuki Ertiga: यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क देता है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स (केवल AT), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

4/5

3. Mahindra Bolero: सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही बोलेरो अभी भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है. बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर कंडीशनिंग, AUX और USB कनेक्टिविटी के साथ एक ब्लूटूथ-इनेबल म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं. 

 

5/5

4. Mahinda Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो भी कंपनी की एक पॉपुलर कार है. इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, यह इंजन 100PS और 260Nm जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link