Cheapest MPV in India: सबसे सस्ती 7 सीटर कार, CNG में 27KM का माइलेज, कीमत बस 5 लाख रुपये
Cheapest 7 Seater Cars: बड़ी फैमिली वाले और कमर्शियल इस्तेमाल करने वाले लोग एमपीवी (MPV) कार को ज्यादा पसंद करते हैं. इन कारों की सबसे खास बात होती है कि इसमें 7 लोग भी बैठ जाते हैं. देश की सबसे सस्ती एमपीवी कार की कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.
Maruti suzuki 7 seater car: भले ही भारत में सबसे ज्यादा डिमांड एक्सयूवी कारों की हो, लेकिन बड़ी फैमिली वाले और कमर्शियल इस्तेमाल करने वाले लोग एमपीवी (MPV) कार को ज्यादा पसंद करते हैं. इन कारों की सबसे खास बात होती है कि इसमें 7 लोग भी बैठ जाते हैं. देश की सबसे सस्ती एमपीवी कार की कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता है.
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में ईको को नया अवतार में लॉन्च किया है. अब इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, नया कलर और ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इस गाड़ी की कीमत 5.10 लाख रुपए से शुरू होती है और 6.44 लाख रुपए तक (एक्स शोरूम, दिल्ली) जाती है.
मारुति ईको 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में आती है. इसे चार ट्रिम्स में लाया गया है, जिसमें 5-सीटर स्टैंडर्ड (O), 5-सीटर एसी (O), 5-सीटर एसी सीएनजी (O) और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O) शामिल हैं.
नई मारुति ईको में अब 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81PS की पावर और 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वेरिएंट में इंजन का आउटपुट गिरकर 72PS और 95Nm हो जाता है. सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 27.05km/kg तक का है.
फीचर्स की बात करें तो मारुति ईको में डिजिटल स्पीडोमीटर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी दिया गया है. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.