फेस्टिवल सीजन ऑफर! Tata की इन 4 कारों पर मिल रही बंपर छूट, देखें किसे मिलेगा, कितना लाभ

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन मतलब बंपर शॉपिंग. फेस्टिवल सीजन की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छे ऑफर्स का लालच देती हैं. ऐसे में ही अब Tata Motors ने अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों पर काफी डिस्काउंट और बेहतरीन ऑफर्स का ऐलान किया है. आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon और Tata Nexon EV, हैचबैक Tata Tiago, सिडैन Tata Tigor और SUV Tata Harrier पर 28,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है.

1/4

TATA की बंपर छूट

Tata Motors ने दिवाली से पहले Nexon, Tiago, Tigor और Harrier जैसी पॉपुलर कारों पर छूट का ऐलान किया है. यह छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस और एक्सटेंडेट वॉरंटी के रूप में हैं. चलिए समझते हैं कि टाटा मोटर्स की किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है?

2/4

पेट्रोल-डीजल दोनों वेरिएंट पर मिलेगा लाभ

Tata Tigor के पेट्रोल वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, यानी Tigor खरीदने वाले ग्राहकों को कुल 28 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा. साख ही Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर भी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा Tata Nexon के डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है.

3/4

Tiago पर 28 हजार का लाभ

इस फेस्टिवल सीजन में Tata Tiago के XE और XT (O) वेरिएंट के खरीददारों को 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, यानी कंपनी की तरफ से कुल 28,000 रुपये का लाभ मिलेगा. इसके अलावा Tata Tiago के XT, XZ और XZ+ वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.

4/4

SUV पर कितना फायदा?

कंपनी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV XZ+ पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, यानी Nexon XZ+ के खरीददारों को कुल 13 हजार रुपये का लाभ मिलेगा. वहीं Tata Nexon EV Luxuri Edition पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी अपनी बेहतरीन SUV Tata Harrier पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link