Goodbye 2022: Grand Vitara से Tiago EV तक, 2022 में लॉन्च हुई इन 5 कारों ने बटोरी खूब सुर्खियां

2022 Car Launch: मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक, कार कंपनियां पुराने मॉडल्स को अपडेट करने के अलावा नए मॉडल्स भी लेकर आई हैं. यहां हम साल 2022 में लॉन्च होने वाली 5 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहद पॉपुलर हुईं.

विशाल कुमार Mon, 12 Dec 2022-8:12 pm,
1/6

Popular Car Launched in 2022: साल 2022 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रहा है. इस साल गाड़ियों की बिक्री भी अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ चुकी है. इसके साथ कंपनियों ने जमकर नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. मारुति से लेकर महिंद्रा और टाटा मोटर्स तक, कार कंपनियां पुराने मॉडल्स को अपडेट करने के अलावा नए मॉडल्स भी लेकर आई हैं. यहां हम साल 2022 में लॉन्च होने वाली 5 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहद पॉपुलर हुईं. इन गाड़ियों को लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों का भरपूर प्यार भी मिला है. 

2/6

Mahindra Scorpio-N: कंपनी ने इस साल स्कॉर्पियो को एक नया अवतार Scorpio-N लॉन्च किया. ग्राहकों को यह एसयूवी इतनी पसंद आई है कि फिलहाल देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह तीन इंजन ऑप्शन- 200बीएचपी पेट्रोल, 130बीएचपी डीजल और 172बीएचपी डीजल के साथ आती है. 

3/6

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति ने इस साल मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए मारुति ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया. हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है. यह 28kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है. 

 

4/6

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने इस साल अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में टियागो ईवी को लॉन्च किया. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे 19.2 kWh और 24 kWh वाले दो बैटरी पैक में लाया गया है. फुल चार्ज में यह 315KM की रेंज ऑफर करती है. 

5/6

Toyota Innova Hycross: टोयोटा ने अपनी इनोवा को एक नया अवतार इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) भारत में पेश किया है. हालांकि फिलहाल इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और 6 एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. 

6/6

Mercedes Benz EQS 580: मर्सिडीज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान के साथ खूब सुर्खियां बटोरी. इसकी खास वजह है कि EQS 580 देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है. यह फुल चार्ज में 857KM की रेंज का दावा करती है. इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link