ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आईं इलेक्ट्रिक साइकिलें, ऑफ-रोडिंग में भी नो प्रॉब्लम

हीरो साइकिल के इलेक्ट्रिक साइकिल डिविजन हीरो लेक्ट्रो ने भारत में दो नई इलेक्ट्रिक माउनटेन बाइक्स पेश की हैं जिनके नाम F2i और F3i हैं. इन दोनों माउनटेन बाइक्स की कीमतें क्रमशः 39,999 रुपये और 40,999 रुपये रखी गई है. सामान्य सड़कों के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी इन साइकिलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हीरो की इलेक्ट्रिक एमटीबी के साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है और इन दोनों के साथ 6.4 एएच आईपी67 रेटेड वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी लगाई गई है. इसके साथ 7 गियर्स, 100 मिमी सस्पेंशन और दोनों डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं इसे एक चार्ज में 35 किमी तक चलाया जा सकता है.

1/4

अंधेरे में भी चला सकते हैं

इस साइकिल को अंधेरे में भी चलाया जा सकता है क्योंकि इसमें टॉर्च भी लगा हुआ है.

2/4

डिस्क ब्रेक्स

पहाड़ों पर ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर पकड़ के लिए इसे डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

3/4

दमदार रेंज

इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों को एक बार चार्ज करने पर 35 किमी तक चलाया जा सकता है.

4/4

वाटरप्रूफ डस्टप्रूफ बैटरी

इन दोनों के साथ 6.4 एएच आईपी67 रेटेड वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी लगाई गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link