Hero Splendor का खेल बिगाड़ने आई यह सस्ती बाइक, कीमत बस 65 हजार, माइलेज सबसे धांसू

Honda 100cc Motorcylce: हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है. होंडा ने Shine 100 नाम से नई बाइक लॉन्च की है. होंडा शाइन 100 बाइक को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

विशाल कुमार Mar 16, 2023, 14:37 PM IST
1/5

honda shine 100cc: होंडा ने भारतीय बाजार में 100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री कर दी है. होंडा ने Shine 100 नाम से नई बाइक लॉन्च की है. अभी तक इस सेगमेंट में Hero Splendor का राज रहता है. अब स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है. होंडा शाइन 100 बाइक को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह भारत में होंडा की सबसे किफायती बाइक है. 

2/5

इंजन की बात करें तो 99.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.6hp की पावर और 8.05Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये आंकड़े हीरो स्प्लेंडर के काफी करीब हैं. इसमें 1,245 मिमी व्हीलबेस, 786 मिमी सीट हाइट और 168 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. 

3/5

शाइन 100 को सीबी शाइन 125 के जैसा डिज़ाइन मिलता है. इसमें एक कर्व हेडलाइट और फ्यूल टैंक मिलता है. पिलियन की सुविधा के लिए ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट है. शाइन 100 में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. 

4/5

यह पांच कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध होगी. Honda Shine 100 टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स पर चलती है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में अलॉय व्हील्स पर लगे फ्रंट और रियर ड्रम यूनिट शामिल हैं.

5/5

होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है. कंपनी शान 100 को 3 साल की वारंटी के साथ पेश कर रही है, जिसे 3 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है. नई शाइन 100 की बुकिंग अब शुरू हो गई है और प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होने वाला है. डिलिवरी मई 2023 में शुरू होंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link