स्कूल, अस्पताल और कॉलोनी देख खुद-ब-खुद बन जाती है EV, हाइटेक फीचर्स वाली Kia Niro
सिओल मोबिलिटी शो में किआ ने बिल्कुल नई नीरो क्रॉसओवर शोकेस की है जो तकनीकी रूप से बहुत आधुनिक होने के साथ दिखने में भी बहुत खूबसूरत है. इसका केबिन भी हाइटेक बनाया गया है. कार के डैशबोर्ड पर बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिए गए हैं. किआ ने कार के साथ ग्रीनजोन ड्राइव मोड भी दिया है जो किफायती यातायात के लिए कार को पीएचईवी से ईवी में खुद बदल देता है. इसमें रिहायशी इलाकों, स्कूलों और अस्पतालों के दायरे में आते ही ये कार खुद-ब-खुद इलेक्ट्रिक मोड में आ जाती है. कार का नेविगेशन सिस्टम ग्रीन जोन की पहचान करता है.
1/6
चौड़ी टाइगर नोज ग्रिल
किआ नीरो इलेक्ट्रिक के अगले हिस्से में टाइगर नोज ग्रिल दी गई है जो चौड़ी है.
2/6
बेहतर एयरोडायनामिक्स
एयरोडायनामिक्स के चलते इस कार का पिछला हिस्सा कुछ झुकाया गया है.
3/6
नई किआ नीरो
सिओल मोबिलिटी शो में 2022 किआ नीरो क्रॉसओवर से पर्दा हटा लिया गया है.
4/6
LED हैडलैंप्स
नई कार को LED हैडलाइट्स मिले हैं जो LED DRLs के साथ आए हैं.
5/6
हाइटेक इंटीरियर
केबिन की बात करें तो किआ ने नीरो क्रॉसओवर को आधुनिक इंटीरियर दिया है.
6/6
शानदार डैशबोर्ड
कार के डैशबोर्ड पर बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिए गए हैं.