Kia Syros का रियर सीट बनाता है इस SUV को सबसे खास, जानें पांच ऐसे फीचर्स जो कर देंगे आपको हैरान!

साल 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली साउथ कोरियाई वाहन कंपनी Kia moters अब अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. कंपनी ने अपने कई मॉडल्स को मार्केट में उतारा है, इनमें से ज्यादातर गाड़ियां मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस कर रही है.

मो0 अल्ताफ अली Jan 28, 2025, 10:10 AM IST
1/7

Syros की बुकिंग शरू

Kia Moters की तरफ से Kia Syros को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी बहुत जल्द इसकी कीमत का भी खुलासा करने वाली है. किआ ने अपनी Syros की बुकिंग शरू कर दी है. ऐसे में आज उनके ऐसे पांच फीचर्स के बारे में जानेंगे जो बाकी किसी और एसयूवी में देखने को नहीं मिलता है.  

 

2/7

रियर सीट है खास

Kia Syros की रियर सीट को काफी कंफ़र्टेबल बनाया गया है. इसके साथ ही इस रियर सीट में भी रिक्लाइन और स्‍लाइड का ऑप्शन मिल जाता है, जो इससे पहले किसी और एसयूवी में देखने को नहीं मिलता है. रियर सीट में इस फीचर्स के आने से बूट स्‍पेस को भी कम या ज्‍यादा किया जा सकता है. 

 

3/7

वेंटिलेटिड सीट्स

Kia Syros की सभी सीटों को वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है. ये फीचर्स इस सिगमेंट के किसी और एसयूवी में देखने को नहीं मिलता है. 

 

4/7

ट्रिनिटी स्‍क्रीन

Kia Syros एसयूवी में 30 इंच की ट्रिनिटी स्‍क्रीन दिया गया है, जिसे तीन अलग-अलग स्क्रीन में बांटा गया है. इनमें एक है 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, दूसरा है 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और तीसरा है पांच इंच की स्‍क्रीन, जिसमें एसी के कंट्रोल्‍स दिए गए है. 

 

5/7

फ्लश डोर हैंडल

Kia की तरफ से इस एसयूवी में फ्लश डोर हैंडल दिया गया है, जो गाड़ी के लुक्स को काफी बेहतर बनाता है. इसके साथ-साथ इसके एयरोडायनैमिक्‍स को भी बेहतर करने की कोशिश की गई है. 

 

6/7

एक ही चाबी से होगा कंट्रोल

इस एसयूवी में एक ही चाबी से गाड़ी के सभी विंडो और साइड व्‍यू मिरर को कंट्रोल किया जा सकता है. जब आप चाबी में दिए लॉक के बटन को कुछ देर प्रेस करके रखते हैं तो गाड़ी के सभी विंडो और साइड व्‍यू मिरर बंद हो जाते है. इसी तरह जब आप अनलॉक बटन को कुछ देर प्रेस करके रखते हैं तो गाड़ी के सभी विंडो और साइड व्‍यू मिरर खुल जाते हैं. 

 

7/7

मुकाबला

Kia Syros का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Skoda Kylaq के साथ है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link