Mahindra की सस्ती गाड़ी के आगे Scorpio भी फेल, सबसे ज्यादा हो रही बिक्री
Mahindra car sales: महिंद्रा की एक एसयूवी ऐसी भी है, जिसके आगे स्कॉर्पियो भी फेल हो गई. लंबे समय से यह महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. यहां हम आपको नवंबर 2022 में महिंद्रा की 4 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
Best selling Mahindra cars: महिंद्रा अपनी एसयूवी कारों के लिए जानी जाती है. थार से लेकर स्कॉर्पियो तक की मार्केट में अलग ही दीवानगी है. नवंबर 2022 में महिंद्रा कार की बिक्री में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बीते महीने कंपनी ने 30,266 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी की Alturas G4 को छोड़कर सभी मॉडलों में साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की एक एसयूवी ऐसी भी है, जिसके आगे स्कॉर्पियो भी फेल हो गई. लंबे समय से यह महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. यहां हम आपको नवंबर 2022 में महिंद्रा की 4 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
Mahindra Bolero: नवंबर 2022 में महिंद्रा बोलेरो की 7,984 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल नवंबर 2021 में इसकी 5,442 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इस एसयूवी ने 47 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इस एसयूवी की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है. पिछले एक दशक से यह गाड़ी ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है.
Mahindra Scorpio: नवंबर में यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है. नवंबर 2022 में इसकी 6,455 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल नवंबर 2021 में इसकी 3,370 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इस एसयूवी ने 92 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. अब यह दो मॉडल्स- स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक में आती है. इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra XUV300: यह कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी नवंबर 2022 में 5,903 यूनिट बिकी हैं. महिंद्रा की लिस्ट में यह तीसरे पायदान पर रही है. इस एसयूवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mahindra XUV700: महिंद्रा की लिस्ट में यह चौथे पायदान पर रही. पिछले महीने इसकी 5,701 यूनिट्स बिकी हैं, जो नवंबर 2021 में बेची गई 3,207 यूनिट्स के मुकाबले 77 फीसदी की ग्रोथ है. इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होती है.