Maruti की 5 कारों पर टूट पड़े ग्राहक, ना SUV खरीदी ना 7 सीटर, कीमत 3.53 लाख से शुरू

Car Sales: यहां हम आपको मारुति सुजुकी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि इन 5 कारों में से 4 हैचबैक और एक सेडान है.

विशाल कुमार Mar 12, 2023, 07:44 AM IST
1/6

Maruti Best Selling Cars: मारुति सुज़ुकी लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. फरवरी महीने में तो मारुति ने कमाल ही कर दिया. सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में से शुरुआती 6 गाड़ियां सिर्फ मारुति सुजुकी की रही है. टॉप 10 लिस्ट में दो गाड़ी Tata Motors की और एक Hyundai की रही है. यहां हम आपको मारुति सुजुकी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि इन 5 कारों में से 4 हैचबैक और एक सेडान है. 

2/6

Maruti Suzuki Baleno: बीते महीने बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है. फरवरी में मारुति सुजुकी ने बलेनो की 18,592 यूनिट बिकी हैं. बलेनो को पिछले साल फरवरी में 12,570 खरीदार मिले थे. यानी इसकी बिक्री में 47.91 फीसदी का उछाल हुआ है. इसकी कीमत 6.56 लाख से शुरू होती है. 

3/6

Maruti Suzuki Swift: बाजार में फिलहाल स्विफ्ट के नए मॉडल का इंतजार किया जा रहा है, फिर भी स्विफ्ट अपनी लोकप्रियता बरकरार रखने में कामयाब रही है. फरवरी में इस हैचबैक की 18,412 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल फरवरी की तुलना में इसकी बिक्री 4 फीसदी घटी है. 

4/6

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी की सबसे छोटी हैचबैक भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फरवरी में ऑल्टो की 18,114 यूनिट्स बिकी हैं और यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. ऑल्टो की कीमत 3.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

5/6

Maruti Suzuki WagonR: मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर चौथे नंबर पर रही है. इसकी फरवरी में 16,889 यूनिट्स की बिक्री हुई. WagonR पिछले साल Maruti की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल के रूप में उभरी है. 

6/6

Maruti Suzuki Dzire: यह टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने वाली अकेली सेडान कार है. फरवरी में Dzire की 16,798 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल फरवरी की तुलना में इसकी बिक्री में 3.67 फीसदी की गिरावट हुई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link