Tata Nexon नहीं, अब ये SUV लोगों को खूब भा रही, इसे ही खरीद रहे सब!

Maruti Brezza Sales: साल 2022 में टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. साल 2023 की शुरुआत में भी नेक्सन ने अच्छा प्रदर्शन किया और जनवरी 2023 में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. लेकिन, फरवरी 2023 में मारुति ब्रेजा ने खेल पलट दिया.

लक्ष्य राणा Mon, 20 Mar 2023-1:30 pm,
1/5

फरवरी में मारुति ब्रेजा की 15,787 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर ब्रेजा की बिक्री में 71 फीसदी की ग्रोथ है क्योंकि फरवरी 2022 में इसकी सिर्फ 9,256 यूनिट्स ही बिकी थीं.

2/5

जनवरी में सबसे ज्यादा बिकी टाटा नेक्सन फरवरी में दूसरे नंबर पर आ गई. फरवरी में नेक्सन की 13,914 यूनिट्स बिकीं हैं, जो ब्रेजा की बिक्री के मुकाबले 1873 यूनिट कम हैं.

3/5

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स (हाल में लॉन्च हुए) की कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये तक है. 

4/5

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो पेट्रोल पर 103पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 87.8PS और 121.5Nm जनरेट करता है.

5/5

इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी आते हैं. इसमें छह एयरबैग्स ऑफर किए जाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link