नई Wagon R ने क्यूटनेस की कर दीं सभी हदें पार, देखकर बोलेंगे- `आशिक बनाया आपने`

2023 Suzuki Wagon R Facelift: सुजुकी ने वैश्विक स्तर पर वैगनआर हैचबैक के नए वर्जन को पेश कर दिया है. 2023 सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को जापान में पेश किया गया है. नए मॉडल के डिज़ाइन को अपडेट किया गया है. इसका डिजाइन काफी क्यूट लग रहा है.

Wed, 03 Aug 2022-12:06 pm,
1/5

जापान में 2023 Suzuki WagonR फेसलिफ्ट 1,217,700 येन से 1,509,200 येन (7.22 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये) की प्राइस रेंज में उपलब्ध होगी. इसकी तुलना में, वैगनआर Stingray को 1,688,500 येन से 1,811,700 येन (10 लाख रुपये से 10.75 लाख रुपये) के प्राइस ब्रैकेट में पेश किया गया है.

2/5

वहीं, वैगनआर कस्टम जेड मॉडल की कीमत 1,474,000 येन से 1,756,700 येन (8.75 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये) के बीच है. वैगनआर फेसलिफ्ट का फ्रंट पहले से काफी बदल गया है. इसकी फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बम्पर का डिजाइ अपडेट किया गया है. मिनी पैसेंजर कार के लिहाज से यूनिक प्रोफ़ाइल सुनिश्चित की गई है.

 

3/5

जापान-स्पेक वैगनआर में 660cc का इंजन मिलता है. इसे NA पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में पेश की जाती है. इस इंजन का टर्बो वर्जन Stingray और कस्टम जेड में आता है. 

4/5

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और सीवीटी शामिल हैं. 2WD और 4WD, दोनों वैरिएंट ऑफर किए जाते हैं. सीवीटी गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में यह 25.2 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है.

5/5

कार के अंदर की बात करें तो वैगनआर फेसलिफ्ट की में टाइप-ए/टाइप-सी यूएसबी पावर सॉकेट, कीलेस पुश-स्टार्ट सिस्टम और ऑटो एयर कंडीशनिंग मिलती है. इसमें हीटेड ड्राइवर सीट मिलती है, जिसे सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप में पेश किया जाएगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link