गजब की हसीन इस नई Wagon R को देखकर खरीदने के लिए तड़प उठेगा दिल! संभलकर देखें तस्वीरें; हद से ज्यादा है क्यूट
Suzuki Smile Wagon R: भारत में मारुति सुजुकी वैगन आर की काफी डिमांड रहती है. यह किफायती कार है और कंपनी की कुल बिक्री में इसका बड़ा योगदान रहता है. ऐसे में चलिए आपको ऐसी वैगन आर के बारे में बताते हैं, जिसका डिजाइन बहुत ही शानदार है. हालांकि, यह भारत में नहीं बिकती है.
Wagon R
इसका नाम सुजुकी स्माइल वैगन आर है और यह जापान के बाजार में बिकती है. इसका डिजाइन भारत में बिकने वाली वैगन आर से बहुत ही अलग है. इसका लुक किसी को भी आसानी से पसंद आ सकता है.
Wagon R
सुजुकी स्माइल वैगन आर की कीमत 1296900 येन (भारतीय मुद्रा में करीब 7.5 लाख रुपये) से शुरू है. इस कीमत में किसी भी प्रकार के टैक्स नहीं जुड़े हैं. हालांकि, टैक्स के बाद यह कीमत बढ़ जाती है.
Wagon R
अगर एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, साइन रिकग्निशन फंक्शन, हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और स्टीयरिंग ऑडियो स्विच वाला सेफ्टी प्लस पैकेज लेते हैं, तो कार की कीमत 46,200 येन बढ़ जाती है.
Wagon R
इसमें 2WD / CVT और 4WD / CVT का विकल्प भी मिलता है. ग्राहक अपने हिसाब से ट्रांसमिशन विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, इसके आधार पर कीमत घट और बढ़ सकती है. इसमें हाइब्रिड का विकल्प भी मिलता है.
Wagon R
इसमें पीछे का गेट स्लाइड होकर खुलता है, जैसे- भारत में ओमिनी वैन का गेट खुलता है. इसमें राउंड हेटलाइट मिलती हैं, जिनमें अंदर की ओर हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं.