PMV EaS-E: ₹2000 में बुक होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में 200KM चलेगी, लंबाई में ऑल्टो से भी छोटी
Cheapest Electric Car in India: यह एक माइक्रो साइज इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है. इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी.
PMV Electric EaS-E: मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी PMV Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. इसे PMV EaS-E नाम दिया गया है. यह एक माइक्रो साइज इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है. इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी. इसे PMV वेबसाइट से ₹2,000 में बुक किया जा सकता है. पीएमवी ने लॉन्च से पहले ही इसकी लगभग 6,000 बुकिंग कर ली है.
PMV EaS-E भारत में बिकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. इसमें एक साथ दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकता है. इसे खास तौर पर शहर के लिए के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. यानी यह मारुति ऑल्टो से भी छोटी है.
लुक्स की बात करें तो PMV की इस इलेक्ट्रिक कार में सर्कुलर हेडलैम्प्स के साथ काफी यूनीक लुक मिलता है. इसमें एक LED लाइट बार है. जो फ्रंट में फैली हुई है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम है.
फीचर लिस्ट में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट शामिल हैं. यह अलग-अलग राइडिंग मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल एक्सेस और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल भी ऑफर करती है.
पीएमवी ईएएस-ई एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी. इसे चार घंटे में पूरी तरह से रिचार्ज किया जा सकता है. इस माइक्रो कार को किसी भी 15ए आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है.
गाड़ी के साथ में 3 kW AC चार्जर भी दे रहा है. इसकी मोटर 13 hp की पावर और 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. गाड़ी की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की की है. यह 5 सेकंड के भीतर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पा लेती है.