Powerful Bikes: 300cc से 400cc के बीच की ये हैं 5 धांसू मोटरसाइकिलें, चलाने में आएगा भरपूर मजा!

Best Bikes: अगर आप मोटरसाइकिलों के शौकीन हैं तो आप चाहेंगे कि आपके पास कोई पावरफुल बाइक हो. तो चलिए, आपको कुछ पावरफुल बाइक्स के बारे में बाते हैं. हम आपको पांच मोटरसाइकिलों की जानकारी देने वाले हैं, जो 300सीसी से 400सीसी की रेंज के इंजन के साथ आती हैं.

Nov 18, 2022, 15:31 PM IST
1/5

Powerful Bikes

जावा 42 (Jawa 42) में 294.72cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 20.1kW पावर और 26.84Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसका बॉबर मॉडल भी लॉन्च किया है. बाइक 30kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इसका व्हीलबेस 1369mm का है.

2/5

Powerful Bikes

Honda H'ness CB350 में 348.36 सीसी का इंजन आता है, यह 15.5 kwh पावर और 30एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है. बाइक 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

3/5

Powerful Bikes

Yezdi Adventure लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी बेहतर रह सकती है. Yezdi Adventure में 334सीसी का इंजन आता है, जो 22.29 kwh पावर और 29.84एनएम टॉर्क दे सकता है. यह भी 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

4/5

Powerful Bikes

रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 दमदार बाइक है. इसमें 349सीसी का इंजन आता है, जो 20.2बीएचपी पावर और 27एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह बाइक भी 30kmpl से ज्यादा का माइलेज दे देती है.

5/5

Powerful Bikes

बनेली इम्पीरियल, क्लासिक डिजाइन वाली बाइक है. इसमें 374 सीसी का इंजन मिलता है, जो 21पीएस पावर और 29एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक आता है. यह बाइक भी 30kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link