Star Ki Car: चीते की चाल, बाज की नजर और रणवीर सिंह के कार कलेक्शन पर संदेह नहीं करते! देखें तस्वीरें

Ranveer singh Car Collection: आपने `बाजीराव मस्तानी` फिल्म का डायलॉग- `चीते की चाल, बाज की नजर और बाजीराव की तलवार पर संदेह नहीं करते.` फिल्म में बाजीराव का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है और यह डायलॉग भी उन्हीं का है. अगर फिल्म से बाहर निकलकर इस डायलॉग को रणवीर सिंह की असल जिंदगी पर ढालकर देखें तो कहा जा सकता है कि `चीते की चाल, बाज की नजर और रणवीर सिंह के कार कलेक्शन पर संदेह नहीं करते! चलिए आपको उनकी कारों के बारे में बताते हैं.

Oct 27, 2022, 08:42 AM IST
1/5

Mercedes Maybach GLS600: रणवीर सिंह के पास Mercedes-Maybach GLS 600 है. एसयूवी की कीमत करीब 2.80 करोड़, एक्स-शोरूम है. GLS 600 भारतीय बाजार में मिलने वाली सबसे शानदार SUVs में से एक है.

2/5

Mercedes-Benz GLS: उनके पास Mercedes-Benz GLS भी है, जिसकी कीमत करीब 1.16 रुपये से 2.47 करोड़ रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. रणवीर की GLS कस्टमाइज्ड  है. यह मैट ब्लैक कलर में है.

3/5

Aston Martin Rapide S: रणवीर सिंह के पास एक एस्टन मार्टिन रैपिड एस भी है. उन्हें और उनकी पत्नी को इस कार के साथ कई बार देखा जा चुका है. Rapide S में 6.0-लीटर V12 इंजन मिलता है.

4/5

Land Rover Range Rover Vogue: Land Rover SUVs अभिनेताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. रणवीर सिंह के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी है. यह कई अलग-अलग पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है.

5/5

Jaguar XJ L: उनके पास जगुआर एक्सजे एल भी है. वह अभी भी लग्जरी सेडान का इस्तेमाल करते हैं. यह लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है इसलिए इसमें रेगुलर XJ से ज्यादा लेगरूम है. इसके अलावा, उनके पास Audi Q5 और Lamborghini Urus सहित कई और कारें भी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link