Toyota के आगे जब फेल हो गया Tata-Mahindra का प्लान, नहीं बिक पाईं ये 5 जबर्दस्त गाड़ियां

Best MPV Car: टोयोटा इनोवा 2005 के बाद से सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. यही वजह है कि महिंद्रा से लेकर टाटा तक, कई कंपनियों ने इनोवा को टक्कर देने की कोशिश की. यहां हम ऐसी ही 5 MPV कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बाजार में आईं तो जरूर, लेकिन अपना कमाल नहीं दिखा पाईं.

विशाल कुमार Sun, 27 Nov 2022-3:14 pm,
1/6

Toyota Innova vs Tata and Mahindra: टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया. टोयोटा इनोवा भारत में एक पॉपुलर नाम है और 2005 में लॉन्च होने के बाद से ही इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है. इस सेवन सीटर एमपीवी को बड़ी फैमिली से लेकर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए खूब खरीदा जाता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी है. यही वजह है कि महिंद्रा से लेकर टाटा तक, कई कंपनियों ने इनोवा को टक्कर देने की कोशिश की. हालांकि वह नाकाम रहीं. यहां हम आपको ऐसी ही 5 MPV गाड़ियों की लिस्ट बताने वाले हैं, जो बाजार में आईं तो जरूर, लेकिन अपना कमाल नहीं दिखा पाईं. 

2/6

Chevrolet Tavera: इस गाड़ी को इनोवा से 1 साल पहले लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 5.44 लाख रुपए से 8.45 लाख रुपए तक थी. इसमें 2.5 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो डीजल इंजन दिया गया था, जो 79 एचपी और 176 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था.  इस गाड़ी की खासियत थी कि इसमें 10 लोग भी बैठ पाते थे. हालांकि 2005 में इनोवा आने के बाद इस गाड़ी के ग्राहक कम हो गए और साल 2014 में इसे बंद करना पड़ा. 

3/6

Mahindra Xylo: एमपीवी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखकर महिंद्रा ने साल 2009 में महिंद्रा जाइलो गाड़ी को लॉन्च किया था. यह दो तरह के इंजन ऑप्शन में आती थी- 2.1 लीटर डीजल और 2.4 लीटर डीजल. कंपनी ने इसकी कीमत 6.62 लाख रुपए से 9.62 लाख रुपए तक तय की थी. इसे कमर्शियल ग्राहकों की बहुत ज्यादा डिमांड तो नहीं मिली, फिर भी कंपनी ने 2019 तक इसकी बिक्री जारी रखी. 

4/6

Tata Aria: महिंद्रा के 1 साल बाद 2010 में टाटा ने भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश की और टाटा आरिया को लॉन्च किया. टाटा ने इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर दिए जो सेगमेंट की किसी दूसरी गाड़ी में नहीं थे, जैसे- रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस नेवीगेशन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल आदि. हालांकि खराब बिल्ट क्वालिटी और ड्राइविंग में कंफर्ट न होने के चलते लोगों का इनोवा पर भरोसा बढ़ गया. 

5/6

Tata Hexa: Aria के बाद टाटा मोटर्स ने 2017 में एक और MPV टाटा हेक्सा लॉन्च की. यह प्रीमियम, पावरफुल और लंबी फीचर्स लिस्ट के साथ आई थी. इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टैरेन मोड, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स थे. हालांकि यह भी ग्राहकों को इनोवा जितना प्रभावित नहीं कर पाई और कंपनी ने 2020 में इसे बंद कर दिया.

6/6

Mahindra Marazzo: अब महिंद्रा ने भी एमपीवी सेगमेंट में एक और बार हाथ आजमाया. 2018 में कंपनी ने Marazzo MPV को लॉन्च किया. इसे Global-NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी और इसकी शुरुआती कीमत 13.4 लाख रुपये थी. हालांकि, ये भी Innova को टक्कर नहीं दे पाई. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link