आ गई Tata Nexon EV की रुह कंपा देने वाली Electric SUV, डिलीवरी शुरू

Tata Nexon EV Rival- Mahindra XUV400: महिंद्रा ने इसी साल जनवरी में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी, जिसकी अब डिलीवरी शुरू हो चुकी है. Mahindra XUV400 EV की डिलीवरी गुड़ी पड़वा के मौके पर शुरू की गई. पहले ही दिन इसकी 400 यूनिट्स ग्राहकों को सौंपी गईं. बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV Prme, Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देती है.

लक्ष्य राणा Fri, 24 Mar 2023-10:22 am,
1/5

Mahindra XUV400

पहले Mahindra XUV400 के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की गई है जबकि इसके बेस-स्पेक EC वेरिएंट को इस साल दिवाली तक उपलब्ध कराया जाएगा. Mahindra को XUV400 के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. इस पर सात महीने तक का वेटिंग पीरियड है. नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को पहले चरण में 34 शहरों में उपलब्ध कराया गया है. 

2/5

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 के EL वेरिएंट में 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसे लेकर दावा है कि यह प्रति फुल चार्ज 456 किमी की रेंज देता है. 

3/5

Mahindra XUV400

इसके बेस-स्पेक EC वेरिएंट में 34.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, इसे लेकर दावा किया जाता है कि यह सिंगल फुल चार्ज पर 375 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

4/5

Mahindra XUV400

नई Mahindra XUV400 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 148बीएचपी पावर और 310एनएम टार्क जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 150kmph है.

5/5

Mahindra XUV400

महिंद्रा XUV400 को तीन वेरिएंट में लाया गया है, इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह शुरुआती कीमतें हैं और केवल पहले 5,000 खरीदारों के लिए मान्य हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link