Tata Punch नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगाएं दांव! कीमत 6 लाख से कम, माइलेज धांसू

Tata Punch Rival: 6 लाख रुपये की कीमत वाली यह एसयूवी टाटा पंच से बड़ी है और ऊंचे सेगमेंट में है. टाटा पंच की तुलना में ज्यादा स्पेस और फीचर ऑफर करती है.

विशाल कुमार Apr 04, 2023, 19:28 PM IST
1/5

Best SUV under 6 Lakh: भारतीय ग्राहकों के बीच किफायती SUVs की मांग बढ़ रही है. यही वजह है कि Tata Punch ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. हालांकि, टाटा पंच के समान कीमत पर एक बड़ी और अधिक फीचर लोडेड एसयूवी उपलब्ध है. 6 लाख रुपये की कीमत वाली यह एसयूवी टाटा पंच से बड़ी है और ऊंचे सेगमेंट में है. 

 

2/5

इसका नाम Nissan Magnite है. इन दोनों की कीमत लगभग बराबर है, लेकिन Nissan Magnite टाटा पंच की तुलना में ज्यादा स्पेस और फीचर ऑफर करती है. निसान मैग्नाइट पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है: XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम.

3/5

इसे 3 डुअल-टोन और 5 मोनोटोन शेड्स में बेचा जाता है. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं और इसकी बूट स्पेस क्षमता 336 लीटर है. निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.

4/5

निसान मैग्नाइट 360-डिग्री कैमरा, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई विशेषताओं से लैस है. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

5/5

निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. पहला विकल्प 1.0L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 72PS पावर और 96Nm टॉर्क पैदा करता है. दूसरा विकल्प 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100PS पावर और 160Nm टॉर्क/100PS और 152Nm टॉर्क पैदा करता है. मैग्नाइट पेट्रोल (मैनुअल) 20 kmpl का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल (ऑटोमैटिक) का माइलेज 17.7 kmpl है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link