ये हैं देश के टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देंगे 121km तक का माइलेज
Best Electric Scooter: इन दिनों पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको भारत में बिकने वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जो एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देते हैं. इसके अलावा इन स्कूटर्स की कीमत और फीचर्स के बारे में भी आपको जानकारी देंगे.
OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है ओला का S1 Electric Scooter. इसकी कीमत 99999 रुपये निर्धारित की गई है. यह 121 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से चार्ज होने में पांच घंटे से भी कम समय लेता है. वहीं ओला स्कूटर का S1 Pro मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है और इससे अधिक रेंज, तेज गति और अन्य नए फीचर्स के साथ आता है.
Ampere Magnus EX
हाल ही में Ampere इलेक्ट्रिक ने Magnus EX ई-स्कूटर को लॉन्च किया है. अपने कई सारे इनोवेटिव और इम्प्रूव्ड फीचर्स के साथ मैग्नस EX की एक्स पुणे शोरूम कीमत 68,999 रुपये है. Magnus EX बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट और परफॉरमेंस के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर 121 किमी तक का माइलेज देती है.
Ather 450X
एथर एनर्जी भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ईवी स्टार्टअप्स में से एक है. यह ब्रांड केवल दक्षिणी भारतीय शहरों जैसे कि बेंगलुरु और चेन्नई में अपने स्कूटर को पेश करती है, लेकिन यह जल्द ही दिल्ली और मुंबई सहित कई दूसरे शहरों में भी अपने वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है. Ather 450X कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 107 km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से शुरू होती है.
Bajaj Chetak
Bajaj Auto का Chetak Electric Scooter शानदार लुक वाला एक स्टाइलिश स्कूटर है. चेतक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एंट्री-लेवल Urbane वेरिएंट और टॉप-एंड Premium वेरिएंट. इस ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
TVS iQube
टीवीएस IQube स्कूटर को 2020 के शुरुआत में पेश किया गया था. टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा है. इसमें आपको 4.4 KW की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. इसके साथ ही एक बार के फुल चार्जिंग में ये स्कूटर करीब 75 किमी तक चलता है. इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 78 किमी प्रतिघंटा की स्पीड दी गई है. इसके साथ ही यह 6 BHP की पावर और 140 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. अगर कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में प्राइस करीब 1.15 लाख रुपए है. यह 4.2 सेकेंड में ही 40 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ लेता है.