CNG Cars: इन 5 CNG कारों में मिलता है ज्यादा बूट स्पेस, लंबी ट्रिप भी होगी सामान

Top-5 CNG Cars With Large Boot Space: पेट्रोल-डीजल कापी महंगा हो चुका है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग अब सीएनजी कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन, बहुत से लोगों को सीएनजी सिलेंडर के कारण बूट स्पेस कम हो जाने की शिकायत रहती है. इसीलिए, आज हम आपको कुछ ऐसी सीएनजी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो अच्छे बूट स्पेस के साथ आती है.

Nov 18, 2022, 09:47 AM IST
1/5

cng car with large boot space

मारुति सुजुकी डिजायर पॉपुलर कार है. यह 5 सीटर सेडान कार है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी आता है. सीएनजी पर यह 25 किमी प्रति किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इसमें अच्छा बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है क्योंकि यह सेडान है. इसकी कीमत 8.23 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है.

2/5

cng car with large boot space

हुंडई की ऑरा भी सेडान कार है. डिजायर की तरह यह भी 5 सीटर है. सीएनजी पर यह 25 से 30 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. बूट में सीएनजी सिलेंडर होने के बाद भी इसमें अच्छा स्पेस मिल जाता है. इसमें दो-तीन बैग आराम से आ सकते हैं. इसकी कीमत 7.87 लाख रुपये से शुरू है.

 

3/5

cng car with large boot space

इस लिस्ट में अगला नंबर टाटा मोटर्स की टिगोर सेडान का है. यह भी सीएनजी ऑप्शन में आती है. इसे इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. सीएनजी पर यह 25 किमी प्रति किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इसमें भी अच्छा बूट स्पेस मिलता है. इसकी कीमत 7.39 लाख रुपये से शुरू है.

4/5

cng car with large boot space

मारुति ने हाल ही में एक्सएल6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है. कार में 6 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है. सीएनजी पर यह भी 20 किमी/किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इसमें बूट स्पेस कम है लेकिन तीसरी-रो को सामान रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 12.24 रुपये है.

5/5

cng car with large boot space

मारुति अर्टिगा सीएनजी की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू है. यह 7 सीटर कार है, इसमें बड़ी फैमिली आराम से सफर कर सकती है. अर्टिगा सीएनजी का माइलेज 26.11 किमी/किलोग्राम है. इसमें भी एक्सएल6 की तरह काफी स्पेस मिलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link