Safety में धाकड़ हैं ये 5 सस्ती गाड़ियां, कीमत ₹10 लाख से कम, बीवी-बच्चे सब सेफ रहेंगे
Safest cars under 10 lakh in india: कार खरीदते समय लोग उन गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो 4 या 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हों. यहां हम आपके लिए देश की 5 सुरक्षित गाड़ियो की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.
Five Safest Cars in India: हाल ही में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) और मारुति की तीन गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग सामने आई है. जहां स्कॉर्पियो-एन ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है, वहीं मारुति स्विफ्ट, इग्निस और एस-प्रेसो को सिर्फ 1 स्टार मिले. अब भारतीय बाजार में सेफ्टी को लेकर ग्राहक काफी जागरुक हो चुके हैं. कार खरीदते समय लोग उन गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं जो 4 या 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हों. यहां हम आपके लिए देश की 5 सुरक्षित गाड़ियो की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.
1. Tata Punch: टाटा पंच सबसे सस्ती कारों में है, जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसे एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार मिले हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक स्वे कंट्रोल, लो-ट्रैक्शन मोड, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
2. Mahindra XUV300: कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. एसयूवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती हैं. एक्सयूवी 300 को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली थी. इसे एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार मिले हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ ABS और EBD, ISOFIX एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
3. Tata Altroz: लिस्ट अल्ट्रोज सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है. इसकी कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू होकर 10.25 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. Tata Altroz को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड कैटेगरी में 3 स्टार हासिल किए हैं. इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट शामिल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
4. Tata Nexon: यह लिस्ट में तीसरी टाटा कार है. टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है. इसने एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड कैटेगरी में 3 स्टार हासिल किए हैं. इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और Isofix चाइल्ड-सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
5. Honda Jazz: यह होंडा की भारत में सबसे सुरक्षित कार है. Honda Jazz ने एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड कैटेगरी में 3 स्टार हासिल किए हैं. इसकी कीमत 8.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.41 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.