Goodbye 2022: धमाल मचाने आई 4 धांसू Electric Bike, फुल चार्ज में 300KM तक चलेगी

Best Electric Bike: यहां हम आपके लिए साल 2022 में लॉन्च हुई 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bikes Launch in 2022) की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से एक बाइक फुल चार्ज में 300KM तक चलने का दम रखती है.

विशाल कुमार Dec 26, 2022, 07:51 AM IST
1/5

Electric Bikes Launch in 2022: साल 2022 इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा है. इस साल कई इलेक्ट्रिक कारों से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तक को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही कुछ कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी दांव लगाया. यहां हम आपके लिए साल 2022 में लॉन्च हुई 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Bikes) की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से एक बाइक फुल चार्ज में 300KM तक चलने का दम रखती है. 

 

2/5

Oben Rorr: इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह फुल चार्ज में 200KM चलने का दावा करती है. इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग- इको, सिटी और हैवॉक मोड्स मिलते हैं. हैवॉक मोड में मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा की है. इसमें 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह सिर्फ तीन सेकंड में 0 से 40Kmph की रफ्तार पा लेती है. 

 

3/5

Ultraviolette F77: अल्ट्रावॉयलेट ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक- F77 लॉन्च की है. इसकी कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 10.3 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो भारत में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सबसे बड़ी बैटरी है. यह फुल चार्ज में 307 किमी. की रेंज ऑफर करती है. 

4/5

Tork Kratos: इस समय Kratos की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) है. हालांकि जनवरी 2023 से कीमतें बढ़ने वाली है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. फुल चार्ज में इसकी रेंज 180 किमी और टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर लेती है.

 

5/5

HOP OXO: यह इलेक्ट्रिक बाइक दो वेरिएंट OXO और OXO X में आती है. बाद वाला वेरिएंट टॉप है और इसमें 90Kmph की टॉप स्पीड मिलती है. टर्बो मोड के जरिए यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर लेती है. इसमें 3.75kWh का लीथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह फुल चार्ज में 150KM की रेंज ऑफर करती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link