Upcoming Bikes: इस महीने बाजार में धमाका करने आ रहीं ये बाइक्स; जानें लॉन्च डेट

Upcoming Bikes & Scooters: मार्च के इस महीने में होंडा, टीवीएस, रॉयल इनफील्ड और बजाज जैसी कंपनियां अपनी नई मोटरसाइक और स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है.

लक्ष्य राणा Fri, 10 Mar 2023-1:04 pm,
1/5

Hondas new 100cc bike

Honda’s new 100cc bike: 15 मार्च 2023 को होंडा भारत में एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. इसके के बारे में बहुत ज्यादा सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. यह हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स को टक्कर देगी. कंपनी की नई पेशकश 100cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आ सकती है, जो नए RDE नॉर्म्स के अनुकूल होगी और E20 फ्यूल पर भी चल सकेगा.

2/5

Bajaj Pulsar 220F

Bajaj Pulsar 220F: बजाज ऑटो जल्द ही भारतीय बाजार में पल्सर 220F को फिर से पेश करेगी. इसके लिए देश भर में चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. इसमें वही 220cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन मिलेगा, जो 20bhp और 18.5Nm जनरेट करता है, इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. हालांकि, इंजन अब OBD-2 अनुकूल होगा.

3/5

TVS iQube ST

TVS iQube ST: TVS मोटर कंपनी ने पिछले साल मई में अपडेटेड iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज पेश की थी. हालांकि, टॉप-स्पेक iQube ST की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है . इसके इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. नए TVS iQube ST में 4.56 kWh बैटरी पैक है और दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज देगा.

4/5

Triumph Street Triple R, RS

Triumph Street Triple R, RS: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 15 मार्च, 2023 को भारत में नई स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस लॉन्च करेगी. इनकी डिलीवरी इस साल अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. नई स्ट्रीट ट्रिपल '765' रेंज 765cc, इनलाइन-3 सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 128बीएचपी (पहले की तुलना में 6 बीएचपी ज्यादा) और 80 एनएम जनरेट करेगा.

5/5

Updated RE 650 Twins

Updated RE 650 Twins: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में Interceptor 650 और Continental GT 650 का ब्लैक एडिशन ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. इन मोटरसाइकिलों के इसी महीने भारत आने की उम्मीद है. अपडेटेड 650 ट्विन्स में ऑल-एलईडी हेडलैम्प, नए रोटरी स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लैक-आउट बॉडी पार्ट्स मिलते हैं. हालांकि, सबसे बड़ा अपडेट ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स को जोड़ना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link