इस कंपनी ने लॉन्‍च की ऐसी कार, बजट में भले न आए लेकिन देखकर हो जाएंगे खुश

नई दिल्ली: स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह वर्जन बेहद ही आकर्षक स्टाइल और शानदार फीचर्स से लैस है.

1/5

भारतीय बाजार में इतनी रहेगी कीमत

फिलहाल भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 89.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. आपको बताते चलें कि नई XC90 पूरी तरह से नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड 1,969cc इंजन से लैस है, जिसमें कई फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं.

2/5

पॉल्यूशन को कंट्रोल करेगी कार

कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान बताया कि इस कार में 'एडवांस एयर क्लीनर' तकनीक दी गई है, जिसमें केबिन के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को मापने के लिए एक सेंसर है और वायु प्रदूषण से जुड़े प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों को सीमित करने के लिए कार के अंदर एयर क्वालिटी को कंट्रोल करता है. 

3/5

कई फीचर्स से लैस है 7 सीटर SUV

वोल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड एक 7-सीटर एसयूवी है, जिसे स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) पर बनाया गया है, जो 90 और 60 सीरीज में सभी वोल्वो कारों को रेखांकित करता है. नया पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड XC90 वोल्वो XC90 B6 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में उपलब्ध है.

 

4/5

दमदार है Volvo का इंजन

नई Volvo XC90 एक 1,969cc, पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट से लैस है, जो 300bhp की पॉवर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव से जुड़ा है. वोल्वो XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड को KERS और एक इंटीग्रेटिड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48-वोल्ट बैटरी से जोड़ा गया है, जो वास्तविक दुनिया में ड्राइविंग में ईंधन की बचत में 15% तक सुधार करता है.

5/5

बेहतरीन लुक और फीचर्स

वोल्वो XC90 पेट्रोल-माइल्ड-हाइब्रिड स्टैंडर्ड तौर पर केबिन में दो यूएसबी पोर्ट (USB) के साथ आएगी. इसकी खास विशेषताएं भी हैं, जिसमें वॉयस-एक्टिवेटेड कंट्रोल (Voice Activated Control) के साथ 9-इंच मल्टीमीडिया टचस्क्रीन, एक नेविगेशन सिस्टम और वॉल्वो ऑन कॉल कनेक्टेड सर्विसेज प्लेटफॉर्म शामिल हैं. वहीं स्टैंडर्ड रूप में फिट किए गए अन्य फीचर्स में एक पॉवर-संचालित टेलगेट, एलईडी हेडलाइट्स, एक रियर पार्किंग कैमरा और बिना चाबी के प्रवेश और स्टार्ट शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link