Boot Space में सबकी बाप 5 सस्ती कार, 5.47 लाख से शुरू दाम, आएगा पूरी फैमिली का सामान

बूट स्पेस की असली जरूरत हमें तब पता लगती है जब हम फैमिली ट्रिप पर जा रहे हों और बैग्स की संख्या ज्यादा हो जाए. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कीमत में ज्यादा नहीं हैं लेकिन बड़े बूट स्पेस (Best Boot Space) के साथ आती हैं.

विशाल कुमार Mon, 05 Dec 2022-7:05 pm,
1/6

Big Boot Space Cars: किसी भी कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ इसका बूट स्पेस भी महत्वपूर्ण होता है. कार के इस हिस्से में हम आपने सामान को रख पाते हैं. बूट स्पेस की असली जरूरत हमें तब पता लगती है जब हम फैमिली ट्रिप पर जा रहे हों और बैग्स की संख्या ज्यादा हो जाए. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कीमत में ज्यादा नहीं हैं लेकिन बड़े बूट स्पेस (Best Boot Space) के साथ आती हैं. लिस्ट की सबसे सस्ती कार सिर्फ 5.49 लाख रुपये की है. 

2/6

Maruti WagonR: मारुति वैगनआर सस्ते दाम में एक फैमिली के लिए बेहतरीन कार है. इसमें 341-लीटर का बूटस्पेस दिया गया है. इसका बॉक्सी डिजाइन आपको बढ़िया लेगरूम और हेडरूम भी देता है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं. वैगनआर CNG किट ऑप्शन में भी मिलती है. इस कार की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है. 

3/6

Maruti Baleno: मारुति बलेनो कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कुछ समय पहले ही इस गाड़ी को अपडेट वर्जन में लाया गया और 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स जोड़े गए. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलने लगा है. बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

4/6

Honda Amaze: होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान में 420 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है. यह कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी कीमत 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है. अच्छा खासा सामान रखने के साथ यह कार आपको लग्जरी और कंफर्ट का एहसास भी कराती है. 

5/6

Kia Sonet: किआ सॉनेट कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और 392 लीटर का बूटस्पेस ऑफर करती है. इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल मिलते हैं. 

6/6

Renault Kiger: रेनो काइगर देश की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में एक है. इसमें 405 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link