Navratri 2021: नई कार खरीदने का है मूड? कीमत होगी 6 लाख से शुरू, ये रहे जबरदस्त ऑप्शन
नई दिल्ली: हमारे देश में हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि (Navratri 2021) के साथ ही फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत होने जा रही है. दरअसल बहुत से लोग पितृ पक्ष के खत्म होने के बाद शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि से दीपावली (Deepawali) के बीच नयी गाड़ी खरीदने का प्लान करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार नई कार खरीदने के मूड में हैं तो आपको बताते हैं 6 लाख रुपये शुरू होने वाले ये ऑप्शन जिन पर आप नजर डाल सकते हैं.
5 सीटर बलेनो
देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी है. ऐसे में आप भी नवरात्रि के सीजन में कार खरीदने के लिए बाजार में मौजूद कुछ सस्ते और ट्रेंडी ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले बात कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India की जिसकी प्रीमियम हैचबैक Baleno इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. इसके टॉप मॉडल में अटैच स्मार्टप्ले सिस्टम आपको टेक्स्ट, कॉल, नैविगेट और म्यूजिक सुनने की सुविधा देता है. 5-सीटर Baleno में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड है. कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 19 किमी का माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी शोरूम प्राइस 5.97 लाख से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक है.
ह्युंडई ऑरा
पांच से दस लाख के बीच अगर आपका बजट है तो Hyundai Motors India की Aura भी 5 से 10 लाख रुपये वाले ब्रेकेट में काफी पसंद की जाने वाली कार है. 5-सीटर Aura में 1.2 लीटर का U2 CRDi इंजन है. पेट्रोल वर्जन में 7 मॉडल आते हैं. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.99 लाख से 9.36 लाख रुपये तक है. दावा है कि ये गाड़ी एक लीटर में 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
क्रेटा- डस्टर को देगी टक्कर
टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए शानदार फीचर्स से लैस सस्ती SUV लॉन्च करने जा रही है. मिड साइज SUV को ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) कोड नेम दिया गया है. शानदार फीचर्स से लैस ये कार न सिर्फ लोगों के बजट में फिट होगी बल्कि उन्हें रॉयल एक्सपीरियंस भी कराएगी. हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें देखकर ही कुछ लोग इस कार को खरीदने का मन बना बैठे हैं. कहा जा रहा है इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनॉल्ट डस्टर से होगा. हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, टाटा की इस एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
जबरदस्त यूएसपी
Toyota Kirloskar Motor की Glanza उसकी और Suzuki के बीच हुई डील का मॉडल है. ये Maruti Baleno का ही री-बैज मॉडल है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. ये 5 वैरिएंट में आती है. इसमें मौजूद 37 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए एक बेहतरीन मॉडल बनाता है. इसकी दिल्ली में शोरूम प्राइस 7.34 लाख से 9.30 लाख रुपये के बीच है.
ग्रैंड आई-10 निओ
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Hyundai Grand i10 Nios एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसमें 1.2 लीटर का डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 1 लीटर का सीएनजी इंजन ऑप्शल उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.28 लाख से 8.50 लाख रुपये तक है. कंपनी का दावा है कि ये 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
खत्म होगा इंतजार
देश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ शुभ कार्यों की शुरुआत होने लगेगी. इस सीजन में लोग अपना घर बदलने के साथ नया घर खरीदने और नई कार या बाइक लेने को शुभ मानते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा सोंच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर के बिजनेस पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ा. दुनिया में सेमीकंडक्टर्स की भारी कमी की खबरों के बीच माना जा रहा है कि लक्जरी गाड़ियों को छोड़कर देश के ऑटो मार्केट में पहले से मौजूद कई किफायती मॉडल्स की सेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.