Trending Car Features: आजकल कारें बहुत एडवांस हो चुकी हैं. एक बढ़कर एक फ़ीचर्स मिलने लगे हैं. पहले की तुलना में अब लोग कार ख़रीदने पर पैसे भी ज्यादा ख़र्च कर रहे हैं, जिससे वह कारों में ज्यादा फीचर्स हासिल कर पाते हैं. कई कार फ़ीचर्स ऐसे हैं, जिनकी बहुत डिमांड है. कारों की बिक्री में भी फीचर्स काफी अहम योगदान निभाते हैं. तो चलिए, ऐसे 4 कार फ़ीचर्स आपको बताते हैं, जो इन दिनों लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PANORAMIC SUNROOF: इन दिनों सनरूफ सबसे ट्रेंडिंग फीचर्स में से एक है. इसकी काफी डिमांड हैं. पहले आमतौर पर सिंगल पैन सनरूफ मिलता था लेकिन अब पैनोरमिक सनरूफ भी कई मिड रेंड की कारों में मिलने लगा है, इसकी डिमांड भी ज्यादा है. Creta, Harrier और Safari, XUV700 जैसी कारों में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है.


360 DEGREE CAMERA: कारों में 360 डिग्री कैमरा काफी ट्रेंडिंग और उपयोगी फीचर्स है, पहले यह महंगी कारों में ही आता था लेकिन अब बजट कारों में भी मिलने लगा है. बलेनो, सेल्टोस, किक्स, एक्सयूवी700 जैसी कारों में यह फीचर आता है. यह तंग जगहों से कार निकालने और पार्क करने में मदद करता है. इससे आप ब्लाइंड स्पोट्स को आराम से देख पाते हैं.


HUD DISPLAY: एचयूडी दो प्रकार- प्रोजेक्शन बेस्ड (एलईडी/लेजर के उपयोग से) और रिफ्लेक्शन बेस्ड (डिजिटल डिस्प्ले के उपयोग से) की होती है. यह काफी पॉपुलर कार फीचर है. एचयूडी में इंस्ट्रूमेंट पर दिखने वाली बहुत सी जानकारियां देखी जा सकती हैं. Baleno, Brezza और Seltos जैसी कारों में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) मिलती है. 


VENTILATED SEATS: यह भी काफी ट्रेंडिग कार फीचर है. Nexon, Harrier, Soent, Kushaq, Taigun, Verna, Creta, Carens, Seltos जैसी कारों में वेंटिलेटेड सीट्स ऑफर की जाती हैं. वेंटिलेटेड सीट्स में फोर्स्ड एयर सर्कुलेशन सिस्टम होता है, जो गर्मियों में बहुत काम आता है. यह शरीर के उन हिस्सों को ठंडक पहुंचाता है, जो सीट के संपर्क में होते हैं.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें