Pros & Cons Of Automatic Cars: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदें या ना खरीदें? यह सवाल उन लोगों के मन में जरूर आया होगा, जो कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. काफी लोग इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी इस कंफ्यूजन में हैं तो चलिए आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के 3 फायदे और 2 नुकसान बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटोमेटिक कारों के 3 फायदे
1. आसान

मैनुअल कारों की तुलना में ऑटोमैटिक कारों को इस्तेमाल करना आसान होता है. ड्राइवर को कम इनपुट देना होता है क्योंकि उसे गियर नहीं बदलने पड़ते है. कार खुद से जरूरत पड़ने पर गियर बदल लेती है. ड्राइवर इसकी ओर से निश्चिंत रहता है.


2. स्मूथ गियर शिफ्टिंग
मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्मूथ होता है. इसमें गियर स्मूथली शिफ्ट होते हैं. गियरशिफ्ट होने पर ज्यादा जर्क भी महसूस नहीं होता है जबकि मैनुअल कारों में होता है क्योंकि वहां आप मैनुअली गियर शिफ्ट कर रहे होते हैं.


3. सेफ्टी
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में ड्राइवर को गियर शिफ्ट नहीं करना होता इसीलिए वह दोनों हाथों को लगातार स्टीयरिंग व्हील पर रख सकता है और पूरा ध्यान सड़क तथा ड्राइविंग पर दे सकता है. यह सेफ ड्राइविंग में मदद करता है.


ऑटोमेटिक कारों के 2 नुकसान
1. कॉस्ट
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले महंगी होती हैं. इन्हें भविष्य में रिपेयर कराने या बदलवाने का खर्चा भी ज्यादा होता है. यानी, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.


2. कम कंट्रोल
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में ड्राइवर का एक्सीलेरेशन पर कंट्रोल कम रहता है क्योकि कार खुद गियर शिफ्ट कर रही होती है, जो कुछ ड्राइविंग स्थितियों में परेशानी भरा हो सकता है. हालांकि, अब कई ऑटोमेटिक कारों में पैडल शिफ्टर्स आने लगे हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स