Nexon से लेकर Creta और XUV700 को भी देगी टक्कर, Renault ला रही ये धांसू SUV
Renault Arkana: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी लंबाई- 4.5 मीटर, चौड़ाई- 1.8 मीटर और ऊंचाई- 1.5 मीटर हो सकती है. इसका व्हीलबेस 2731 एमएम का हो सकता है. यह एक कूपे स्टाइल एसयूवी होगी.
Renault Arkana Launch: भारत में अगर सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी की बात की जाए तो टाटा नेक्सन (सब-4 मीटर), मारुति ब्रेजा (सब-4 मीटर), हुंडई क्रेटा (कॉम्पैक्ट एसयूवी) और किआ सेल्टोस (कॉम्पैक्ट एसयूवी) जैसी कारों का नाम सामने आएगा. इनके अलावा भी कई अन्य एसयूवी हैं, जिनकी अच्छी डिमांड है, जैसे- महिंद्रा एक्सयूवी700 और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ही देख लीजिए. एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड एक साल से भी ज्यादा का है. वहीं, ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का है.
लेकिन, अब रेनो एक ऐसी एसयूवी लाने की योजना बना रही है, जो कहीं न कहीं इन सभी को एक साथ टारगेट करेगी. इसका नाम रेनो अरकाना हो सकता है. इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी लंबाई- 4.5 मीटर, चौड़ाई- 1.8 मीटर और ऊंचाई- 1.5 मीटर हो सकती है. इसका व्हीलबेस 2731 एमएम का हो सकता है. यह एक कूपे स्टाइल एसयूवी होगी.
रेनो अरकाना पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है. यूरोप में यह हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में भी इसे हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे यह ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बन पाएगी. इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 20 लाख रुपये के करीब तक जा सकती है.
इसके भारत स्पेक मॉडल में ऑल एलईडी लाइट्स सेटअप, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और लेदर सीट्स के साथ बेहतरीन इंटीरियर मिलेगा. इसमें 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन या फिर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (Captur वाला) ऑफर किया जा सकता है. हालांकि, ज्यादा संभावना 1.3 लीटर इंजन के मिलने की है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं