Renault की तीन सस्ती कारों पर 50 हजार तक छूट, कीमत बस 4.64 लाख से शुरू
Renault Car Offers: दिसंबर महीने में भारतीय ग्राहक Triber, KWID और Kiger जैसी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कस्टमर्स को कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कंपनी की किस कार पर कितना डिस्काउंट है.
Renault Discount Offer in December: अगर आप एक सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं और Renault ब्रांड पर भरोसा करते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनो ने बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी गाड़ियों पर 50 हजार रुपये तक की घोषणा की है. दिसंबर महीने में भारतीय ग्राहक Triber, KWID और Kiger जैसी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कस्टमर्स को कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कंपनी की किस कार पर कितना डिस्काउंट है.
Renault Kwid (कीमत ₹4.64 लाख से शुरू)
यह कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार है, जिसका सीधा मुकाबला मारुति ऑल्टो के साथ रहता है. इस कार पर सीधा 35 हजार रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल है. इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर पेट्रोल और 0.8 लीटर पेट्रोल के मिलते हैं.
Renault Triber (कीमत ₹5.92 लाख से शुरू)
Renault Triber देश की सबसे सस्ती एमपीवी कारों में से एक है. इस गाड़ी पर कंपनी 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. इस 7 सीटर कार में 1-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (72PS और 96Nm) मिलता है.
Renault Kiger (कीमत ₹5.99 लाख से शुरू)
Renault Kiger कंपनी की एक सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है. इस पर अधिकतम 35 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस एसयूवी में LED हेडलाइट्स, मस्क्युलर बोनट, डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और 4 एयरबैग्स मिलते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं