Royal Enfield: इस धाकड़ बाइक के आगे Bullet और Meteor भी ‘फेल’, हर ग्राहक इसी के पीछे दीवाना!
Best 350cc Bikes in India: रॉयल इनफील्ड की कुछ बाइक्स का जलवा बरकरार है. रॉयल इनफील्ड की दो बाइक्स ऐसी हैं जिनके आगे बुलेट (Bullet) और मीटियर (Meteor) जैसे पॉपुलर मॉडल्स भी पानी मांगते नजर आ रहे हैं.
Royal Enfield bikes: दिसंबर महीना भले ही कुछ कंपनियों के लिए बेहद शानदार रहा हो, लेकिन रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) के लिए यह मुश्किल वाला रहा. कंपनी की बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखी गई है. रॉयल इनफील्ड ने दिसंबर 2022 में कुल 59,821 बाइक्स को भेजा है जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले 8% की ईयरली बेसिस पर गिरावट है. 1 साल पहले दिसंबर में कंपनी ने 65,194 बाइक बेची थीं.
कंपनी की बिक्री भले ही थोड़ा गिर गई हो, लेकिन रॉयल इनफील्ड की कुछ बाइक्स का जलवा बरकरार है. Honda से लेकर Jawa और Yezdi तक 350सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की सोच रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री RE की होती है. रॉयल इनफील्ड की दो बाइक्स ऐसी हैं जिनके आगे बुलेट (Bullet) और मीटियर (Meteor) जैसे पॉपुलर मॉडल्स भी पानी मांगते नजर आ रहे हैं.
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. दिसंबर 2022 में इसकी 20,682 यूनिट बिकी हैं. वही दूसरे नंबर पर कंपनी की कुछ समय पहले ही आई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) रही है. इसकी बीते महीने 17,261 यूनिट बिक गईं.
वहीं, बात रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की करें तो यह तीसरे पायदान पर रही और इसकी दिसंबर 2022 में 8,116 यूनिट बिक पाईं. इसी तरह चौथे पायदान पर रॉयल इनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) रही और इसकी बीते महीने 6,298 यूनिट बिकी हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं