RE Hunter 350 & Yezdi Scrambler Comparison: हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारत में कंपनी की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. ऐसा कहा जा सकता है कि इस नई रेट्रो मोटरसाइकिल का बाजार में टीवीएस रोनिन, होंडा सीबी 350 आरएस और येज्दी स्क्रैम्बलर जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा. तो चलिए, नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो और येज़दी स्क्रैम्बलर की तुलना करते हैं और देखते हैं कि इनकी डाइमेंशन्स, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत में कितना अंतर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत


रॉयल एनफील्ड हंटर की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है और 1.68 लाख रुपये तक जाती है. हंटर 350 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. दूसरी ओर Yezdi Scrambler की कीमत 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और रंग की पसंद के आधार पर 2.13 लाख रुपये तक जाती है.


डाइमेंशन्स


Hunter 350 की सीट हाइट 800mm, व्हीलबेस 1,370mm, वजन 181kg, ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13-लीटर की है. वहीं, Yezdi Scrambler की सीट हाइट 800mm, व्हीलबेस 1,403mm, वजन 182kg, ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5-लीटर की है.


फीचर्स


हंटर 350 में 17 इंच के व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS के साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. हालांकि, शुरुआती वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, ट्यूब-टाइप व्हील्स और हैलोजन लाइटिंग मिलती है.


वहीं, Scrambler में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर में ड्यूल शॉक्स, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स, तीन मोड्स के साथ डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. फीचर्स के मामले में Scrambler आगे है.


इंजन 


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 350cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 20 bhp और 27 Nm आउटपुट दे सकता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. वहीं, Scrambler में 6-स्पीड गियरबॉक्स वाला 334 cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 28 bhp और 28 Nm जनरेट कर सकता है. 


कौन सी बाइक खरीदें?


यहां भी देखा जाए तो Yezdi Scrambler ज्यादा पावरफुल है. यह हंटर 350 के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करती है. कीमत को अगर नजरअंदाज किया जाए तो Yezdi Scrambler फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ज्यादा बेहतर ऑप्शन है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर