Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 मौजूदा समय में कंपनी की सबसे बड़ी, सबसे महंगी और सबसे भारी मोटसाइकिल है. इसे 3.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन, बाद में इसकी कीमत में बढ़तरी की गई और अब इसकी शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये है. इसका डिजाइन अग्रेसिव और अट्रैक्टिव लगता है. चलिए, इसके बारे में आपको 5 अच्छी और 5 बुरी बातें बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप 5 अच्छी बातें
1. सुपर मीटियोर 650 काफी बड़ी बाइक है. यह प्रीमियम बाइक वाला फील देती है और प्रीमियम भी.
2. सुपर मीटियोर 650 फीचर लोडेड है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ फोन कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग, LED टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर मिलते हैं.
3. सुपर मीटियोर 650 में राइडिंग पोस्चर काफी आरामदायक मिलता है. इसमें लो-स्लंग सीट है और फुटपेग्स को थोड़ा रखा गया है.
4. सुपर मीटियोर 650 में पावरफुल इंजन है. इसका 648सीसी इंजन 47bhp/52.3Nm जनरेट करता है. राइड करते टाइम पावर फील होती है.
5. सुपर मीटियोर 650 में क्वालिटी का ध्यान रखा गया है. इसकी क्वालिटी कंपनी की बाकी बाइक्स से ज्यादा इंप्रूव्ड लगती है.


टॉप 5 बुरी बातें
1. सुपर मीटियोर 650 का वजन काफी ज्यादा है. यह 241 Kg की है, जो कुछ लोगों को कभी-कभी परेशान कर सकता है.
2. सुपर मीटियोर 650 के सस्पेंशन काफी स्टिफ है. छोटे-छोटे गढ्ढों में भी बहुत झटके लगते हैं. कभी-कभी तो आपको कमर में भी दर्द महसूस हो सकता है.
3. सुपर मीटियोर 650 का एग्जॉस्ट बहुत नीचे दिया गया है, जिस कारण ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर इसके नीचे लगने का डर रहता है.
4. सुपर मीटियोर 650 का माइलेज बहुत कम है. कंपनी दावा करती है कि यह 22KM का माइलेज दे सकती है.
5. सुपर मीटियोर 650 की कीमत भी बहुत से लोगों को ज्यादा लग सकती है. यह कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स