नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड का भारत में एक तरफा मार्केट बना हुआ है और नए साल में कंपनी इस माहौल को और भी गर्माने वाली है. 2022 के लिए रॉयल एनफील्ड की पाइप लाइन में कई नए प्रोडक्ट हैं जिनको लेकर ग्राहकों के दिलों पर छाए रहने का प्लान बनाया गया है. कंपनी भारत में 4 नई मोटरसाइकिल लाने वाली है जिनमें नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक बॉबर 350, हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए नाम ट्रेडमार्क कराए हैं और इन्हीं नामों का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बाइक्स के लिए करने वाली है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 350


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई आधारित बाइक निर्माता 2022 में हंटर 350 लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में परीक्षण के दौरान देखा गया है. जल्द भारत आने वाली ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 वाले प्लैटफॉर्म पर बनाई जाएगी लेकिन इसकी स्टाइल और डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाली है. हालांकि अनुमान है कि नई मोटरसाइकिल के साथ ट्रिपर नेविगेशन मिलेगा जो मीटिओर के साथ दिया जाता है.


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350


रॉयल एनफील्ड देश में नई जनरेशन बुलेट 350 भी अगले साल ही लॉन्च करेगी और इसे नई क्लासिक 350 के साथ दिए गए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. नई पीढ़ी की मोटरसाइकिल के स्टाइल और डिजाइन मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदला हुआ होगा. बाइक में तकनीकी सुधार किए जाने की संभावना भी बनी हुई है. नई बुलेट 350 को नया 350 CC इंजन मिलेगा जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस बाइक को भी ट्रिपर नेविगेशन मिलने वाला है.


ये भी पढ़ें : Bajaj Twinner नाम का ट्रेडमार्क दर्ज! बाजार में आ सकती है दमदार ट्विन-सिलेंडर Pulsar


रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Scram 411)


कंपनी हिमालयन का नया मॉडल 2022 में लॉन्च करेगी जिसे भारतीय बाजार में ऑफ-रोडर से अलग सड़क पर चलने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. नई बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हो सकता है जो हिमालयन पर आधारित स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल है. कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ भी सिंगल-पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन देने वाली है.


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर


रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 पर आधारित आगामी बॉबर मोटरसाइकिल भी साल 2022 में लॉन्च की जाने की संभावना है. बाइक को बॉबर स्टाइल देने के लिए इसके साथ इसी किस्म का हैंडलबार और बॉबर सीट दी जाने वाली है. नई मोटरसाइकिल के साथ हंटर की तरह मीटिओर 350 का इंजन मिल सकता है. कंपनी इस नई बाइक के साथ बड़े स्तर पर ग्राहकों का ध्यान खींच सकती है.