Tata Nexon: आजकल लोग कार खरीदते समय उसकी सेफ्टी रेटिंग पर काफी ध्यान देते हैं. अब सेफ़्टी को लेकर लोग ज़्यादा जागरूक हो गए हैं, जो अच्छा है. इसके अलावा, अब लोग एसयूवी ख़रीदना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. एसयूवी सेगमेंट में भी सब-4 मीटर एसयूवी सबसे ज्यादा बिक रही हैं. मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां सब-4 मीटर एसयूवी हैं. इनमें टाटा नेक्सन और मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सबसे ज़्यादा बिकती हैं. लेकिन, जब सेफ़्टी रेटिंग की बात आती है तो ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) ने टाटा नेक्सन को 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी है जबकि नई मारुति ब्रेजा (2022 में जो फेसलिफ्ट वर्जन आया) का अभी क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन पुरानी ब्रेजा को 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली थी. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा नेक्सन के बारे में
टाटा नेक्सन की प्राइस रेंज 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. नेक्सन को रेड डार्क एडिशन भी दिया गया है, जिसकी कीमत 12.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. यह 5 सीटर एसयूवीा है. इसका बूट स्पेस 350 लीटर का है. इंजन स्पसेफिकेशन की बात करें तो नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजनों का ऑप्शन हैं. इसका 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120पीएस/170एनएम देता है जबकि 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115पीएस/260एनएम देता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है.


नेक्सन में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है. इसके अलावा, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलते हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|