Used Audi Cars For Sale: अगर आप ऑडी की कोई पुरानी गाड़ी खरीदने का मन बना चुके हैं तो आज हम आपको इस लग्जरी कंपनी की कुछ पुरानी गाड़ियों की जानकारी देने वाले हैं, जो शायद आपके काम आ जाए. जिन कारों के बारे में हम आपको बताएंगे, उनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 17 लाख रुपए तक है. इन कारों को हमने कार्स24 की वेबसाइट पर 16 नवंबर 2022 को देखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां एक 2014 Audi A3 35TDI PREMIUM AUTOMATIC लिस्टेड है, जिसके लिए 9,65,799 रुपये की डिमांड की गई है. यह कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. यह अभी तक 91,887 km चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है और यह सेकंड ओनर कार है. इसका नंबर HR-26 से शुरू होता है.


यहां एक 2015 Audi A6 35 TDI S LINE AUTOMATIC भी लिस्टेड है, जिसके लिए 16,15,999 रुपये की डिमांड की गई है. यह कार भी बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. यह अभी तक 39,079 km चल चुकी है. इसमें भी डीजल इंजन है और यह भी सेकंड ओनर कार है. इसका नंबर भी HR-26 से शुरू होता है.


यहां 2014 Audi Q5 30 TDI PREMIUM PLUS AUTOMATIC भी लिस्टेड है, जिसके लिए 16,73,399 रुपये की डिमांड की गई है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में ही उपलब्ध है. कार अभी तक 33,405 km चल चुकी है. इसमें भी डीजल इंजन ही है लेकिन यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर भी DL-1C से शुरू है.


यहां लिस्टेड 2016 Audi Q3 35TDI PREMIUM AUTOMATIC के लिए 17,30,199 रुपये की डिमांड की गई है. बिक्री के लिए यह कार नोएडा में उपलब्ध है. कार कुल 87,180 km चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है और यह भी फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर भी UP-16 से शुरू होता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर