Second Hand Honda City: होंडा सिटी सेडान की अपनी अलग फैन फॉलोइंग रही है. हालांकि, अब कुछ लोगों को यह कार थोड़ी महंगी लग सकती है. ऐसे में जो लोग सस्ती होंडा सिटी सेडान खरीदना चाहते हैं, उनके लिए सेकंड हैंड कार मार्केट में कई ऑप्शंस उपलब्ध हो सकते हैं. एक पुरानी कारों की खरीद-बेच करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कार्स24 पर हमने कुछ पुरानी होंडा सिटी कारों को लिस्टेड देखा है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों की कीमत 5.33 लाख रुपये से शुरू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां एक 2013 Honda City S MT लिस्टेड है, जिसके लिए 5,33,000 रुपये की डिमांड है. यह अभी तक 45,386 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है और सीएनजी किट भी लगी है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर UP-16 से शुरू है. यह बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.


यहां एक 2014 Honda City SV MT भी लिस्टेड है, जिसके लिए 5,48,000 रुपये की डिमांड की गई है. यह अभी तक 60,214 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. इसका नंबर UP-32 से शुरू है.


यहां एक 2015 Honda City V MT भी लिस्टेड है, इसके लिए 6,23,000 रुपये की डिमांड की जा रही है. यह अभी तक 63,007 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है और यह सेकेंड ओनर कार है, जो बिक्री के लिए नोएडा में ही उपलब्ध है. इसका नंबर UP-14 से शुरू है.


यहां लिस्टेड एक अन्य 2014 Honda City VX CVT के लिए 6,71,000 रुपये की डिमांड है. कार कुल 82,622 km चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है और यह फर्स्ट ओनर कार है. बिक्री के लिए यह भी नोएडा में ही है लेकिन इसका नंबर HR-51 से शुरू है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं