SUV Mileage Increase: कारों की कई कैटेगरी हैं जिनमें SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) भी शामिल है. एसयूवी में काफी पावरफुल इंजन ऑफर किया जाता है. इतना ही नहीं ये आम कारों की तुलना में बेहतरीन ऑफरोडिंग कैपेबिलिटीज से लैस होती हैं. ऐसे में इनमें फ्यूल कंजम्प्शन भी अधिक होता है. इसकी ऐसे में इसे चलाना महंगा सौदा साबित हो सकता है. अगर आप भी एक एसयूवी ओनर हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फ्यूल कंजम्प्शन को कम करके माइलेज बढ़ा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने SUV की माइलेज को बेहतर बनाने के लिए कुछ आसान ड्राइविंग टिप्स फॉलो कर सकते हैं:


धीरे और स्टेबल स्पीड में ड्राइव करें: अचानक एक्सेलरेशन और ब्रेक लगाने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. कोशिश करें कि स्टेबल स्पीड में ड्राइव करें और एक्सेलेरेटर का धीरे-धीरे इस्तेमाल करें.


टायर प्रेशर को चेक करें: टायर में सही एयर प्रेशर बनाए रखना फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है. हफ्ते में कम से कम एक बार टायर प्रेशर चेक करें.


सनरूफ का सही इस्तेमाल करें: सनरूफ का उपयोग करते समय एयरफ्लो पर ध्यान दें. लंबे समय तक सनरूफ खुला रखने से हवा का रेजिस्टेंस बढ़ता है, जिससे फ्यूल की खपत भी बढ़ती है.


कार की रेगुलर सर्विसिंग कराएं: इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, और स्पार्क प्लग जैसी चीजों की नियमित जांच और रखरखाव से इंजन अच्छे से काम करता है और फ्यूल की बचत होती है.


हाई गियर में ड्राइव करें: ज्यादा गियर में ड्राइविंग करने से इंजन कम मेहनत करता है, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है.


एयर कंडीशन का संतुलित उपयोग: एसी का अत्यधिक उपयोग भी फ्यूल की खपत बढ़ाता है, इसलिए इसका उपयोग मौसम के अनुसार करें.


इन जोरदार और आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपनी SUV की माइलेज को बढ़ा सकते हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं.