Panoramic Sunroof SUV: भारत में नई कार खरीदारों के बीच सनरूफ बहुत पॉपुलर फीचर है. सनरूफ वाले मॉडल्स की बिक्री बढ़ी है. सनरूफ का साइज भी मायने रखता है. कुछ लोग सिंगल पेन सनरूफ के बजाय पैनोरमिक सनरूफ पसंद करते हैं. चलिए, आपको 16 लाख रुपये के भीतर पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली 6 एसयूवी के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमजी हेक्टर
एमजी हेक्टर की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका नया Select Pro वेरिएंट डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ और Shine Pro सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है, जिससे हेक्टर अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छे ऑप्शन्स में से एक बन जाती है. इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सहित वायरलेस फोन चार्जर भी है.


एमजी हेक्टर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है, जैसे कि सनरूफ के लिए टच-स्क्रीन कंट्रोल, 11 ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉयस कमांड सहित आई-स्मार्ट तकनीक के साथ 75+ कनेक्टेड फीचर्स आदि.


टाटा हैरियर
टाटा हैरियर 15.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है. इसमें मल्टी-कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर्स हैं. इसके अलावा, इसमें 7 एयरबैग, ADAS, और ESP आदि भी है.


हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से होती है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी हैं. इनके अलावा, लेवल 2 ADAS भी है।


महिंद्रा XUV 700
महिंद्रा XUV 700 की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है. इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेगमेंट फर्स्ट मेमोरी ORVMs, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ ADAS भी है.


किआ सेल्टोस
किया सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है. इसका नया इंटीरियर, एस्थेटिकली स्टाइलिश लगता है. इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच फुल डिजिटल क्लस्टर है. यह ADAS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम से भी लैस है.


एमजी एस्टर
इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये की शुरु होती है. इसमें 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 फीचर्स हैं. इसमें आई-स्मार्ट 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ-सा पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कई फीचर्स हैं.