Tata Motors: साल 2022 में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली तीन कंपनियों की बात करें तो पहले नंबर पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) रही, दूसरे नंबर पर हुंडई (Hyundai) रही और तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) रही. लेकिन, साल 2023 की शुरुआत होते ही खेल बदलता दिख रहा है. जनवरी 2023 में कार बिक्री के मामले (Car Sales In January 2023) में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बनी रही लेकिन दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स आ गई और हुंडई तीसरे नंबर पर खिसक गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की बिक्री


सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की बिक्री 6.4 प्रतिशत बढ़ी है, इसके साथ ही बिक्री 81,069 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने जनवरी, 2022 में कुल 76,210 यूनिट्स बेची थीं. इनमें घरेलू बाजार में बिकी कारें और विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की गई कारें शामिल हैं. अगर सिर्फ घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की बिक्री की बात करें तो इसमें 10 प्रतिशत की बढ़तरी (सालाना) हुई है, जिससे यह 79,681 यूनिट पर पहुंच गई है. एक साल पहली की समान अवधि (जनवरी 2022) में कंपनी ने 72,485 यूनिट्स बेची थीं.


हुंडई की बिक्री


वहीं, अगर हुंडई की बात करें तो इसकी साल 2023 की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है. बिक्री में सालाना आधार पर हुई बढ़त के बावजूद यह टाटा मोटर्स से पीछे रह गई. जनवरी 2023 में हुंडई मोटर की कुल बिक्री 16.6 प्रतिशत बढ़ी (सालाना आधार पर) और 62,276 यूनिट पर पहुंच गई. इसने जनवरी 2022 में कुल 53,427 वाहन बेचे थे. इनमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट के आंकड़े शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री 44,022 यूनिट से बढ़ी और 50,106 यूनिट पर पहुंच गई. निर्यात भी 29.4 प्रतिशत बढ़कर 12,170 यूनिट हो गया.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं