Discount Offers On Cars: टाटा मोटर्स लोगों के बीच बहुत तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. मारुति और हुंडई के बाद यह सबसे ज्यादा कारें बेचती है. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स से हुंडई को कड़ी चुनौती मिल रही है. अब बिक्री को और बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ग्राहकों को डिस्काउंट दे रही है, जो फिलहाल अप्रैल महीने के लिए ही वैलिड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-- टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल पर 20,000 रुपये और नॉन-सीएनजी मॉडल पर 30,000 रुपये तक का ऑफर है, इसमें 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और ग्राहक स्कीम के तहत क्रमशः 15,000 रुपये तथा 20,000 रुपये शामिल हैं.


-- टाटा टिगोर सीएनजी और ऑटोमेटिक पर 25,000 रुपये तथा मैनुअल पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं, इसमें एक्सचेंज डिस्काउंट 10,000 रुपये तक का है जबकि ग्राहक स्कीम के तहत 20,000 रुपये तक हैं.


-- टाटा अल्ट्रोज (पेट्रोल वेरिएंट) को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट है, जिसमें एक्सचेंज के तहत 10,000 रुपये और ग्राहक स्कीम के तहत 15,000 रुपये शामिल है. पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट है.


-- टाटा हैरियर पर 25,000 रुपये तक का ऑफर है, इसमें एक्सचेंज के तहत 25,000 रुपये शामिल है. इस पर अलग से 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी है.


-- टाटा सफारी पर भी 25,000 रुपये तक का ऑफर है, इसमें भी एक्सचेंज के तहत 25,000 रुपये शामिल है. इसपर भी 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है.


इनपर भी कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध
टाटा मोटर्स अपनी टियागो/टिगोर सीएनजी पर 5000 रुपये, टियागो/टिगोर पेट्रोल पर 3000 रुपये, नेक्सन पेट्रोल पर 3000 रुपये और अल्ट्रोज हैचबैक पर 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है.


बढ़ने वाली है कीमत
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह 1 मई से कारों की कीमत बढ़ाने वाली है. कंपनी के पैसेंजर वाहन इससे प्रभवित होंगे, जिनमें अल्ट्रोज, टियागो, हैरियर, नेक्सन, पंच, नेक्सन ईवी, सफारी आदि मॉडल शामिल हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|