Tata ने चला दिया अपना ब्रह्मास्त्र! एक साथ 3 दमदार SUV लॉन्च, कीमत 12.35 लाख से शुरू
Tata Motors New Car Launch: नए वेरिएंट को रेग्युलर मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर स्टाइल और ADAS समेत ज्यादा फीचर्स के साथ लाया गया है. इनकी कीमत 12.35 लाख से शुरू होती है. जबकि 30 हजार रुपये में इन्हें बुक किया जा सकता है.
Tata Red Dark Edition: देश की पॉपुलर कार कंपनी टाटा मोटर्स लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती है. कंपनी अब अपनी Nexon, Harrier और Safari एसयूवी का रेड डार्क एडिशन लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट को रेग्युलर मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर स्टाइल और ADAS समेत ज्यादा फीचर्स के साथ लाया गया है. नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जबकि हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन सिर्फ डीजल इंजन में आती है. इन कारों की बुकिंग आज से ही 30 हजार रुपये में शुरू हो गई है.
कीमत की बात करें तो Nexon पेट्रोल रेड डार्क एडिशन की कीमत 12.35 लाख रुपये है, और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जबकि टाटा हैरियर Red Dark Edition की कीमत 21.77 लाख रुपये है, और सफारी Red Dark Edition की कीमत क्रमशः 6-सीटर के लिए 22.71 लाख रुपये और 7-सीटर वेरिएंट के लिए 22.61 लाख रुपये है.
ADAS का भी फीचर
हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन की सबसे बड़ी खासियत ADAS सेफ्टी सिस्टम है. इसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकॉग्नीशन शामिल हैं. दोनों एसयूवी अपने टॉप वैरिएंट पर आधारित हैं और नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा मिलता है. दोनों एसयूवी में ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन भी है.
जबकि Nexon Red Dark में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, हवादार सीटें और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
एक्सटीरियर में क्या बदला
लोकप्रिय सफारी, नेक्सॉन और हैरियर डार्क एडिशन की तरह, नए पेश किए गए रेड डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक 'ओबेरॉन ब्लैक' एक्सटीरियर कलर स्कीम है. हैरियर और सफारी स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड ब्रेक कैलीपर्स और फ्रंट ग्रिल पर छोटे लाल इंसर्ट भी मिलते हैं. जब इंटीरियर की बात आती है, तो तीनों रेड डार्क एडिशन मॉडल में 'कार्नेलियन' रेड सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्रे ट्रिम मिलता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे