Tata Motors Car Sales: टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. अप्रैल 2023 में भी मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स का ही नंबर है. वर्तमान में 14.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2023 में 47,010 कारें बेचीं. यह अप्रैल 2022 में बेची गई 41,590 कारों के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है. यहां हम टाटा मोटर्स की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Tata Best Selling Cars) के बारे में बता रहे हैं. कंपनी की पहली कार ने हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा का भी पछाड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Motors सेल्स ब्रेकअप 
हर महीने की तरह Tata Nexon कंपनी के लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है. अप्रैल 2023 में Nexon की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 15,002 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2022 में सिर्फ 13,471 यूनिट बिकी थी. हालांकि मासिक तौर पर नेक्सॉन ने सिर्फ 2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. आपको बता दें कि इसमें पेट्रोल/डीजल नेक्सॉन के साथ EV वर्जन की बिक्री भी शामिल है. 


Tata Punch ने भी दिखाया दम
टाटा पंच लगातार कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. अप्रैल में टाटा पंच की 10,934 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि इससे एक साल पहले यानी अप्रैल 2022 में इसकी सिर्फ 10,132 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह टाटा पंच ने बिक्री में कुल 8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. 


Tata की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार
तीसरे पायदान पर कंपनी की Tata Tiago रही है. अप्रैल 2023 में इसकी 8,450 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 5,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह टियागो ने 67 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. नेक्सॉन की तरह इसके भी EV वर्जन की बिक्री शामिल है.