Tata Tiago EV Price Hike: टाटा मोटर्स ने पिछले साल अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) लॉन्च की थी. लॉन्चिंग के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई थी. हालांकि, उसी समय कंपनी ने ऐलान किया था कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइज है, जो सिर्फ शुरुआती 20000 ग्राहकों के लिए होगा. इस गाड़ी को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला और देखते ही देखते 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई. अब वादे के अनुसार कंपनी ने इस कार की कीमत में बदलाव कर दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Tiago EV प्राइस हाइक
कंपनी ने इसकी कीमत में ₹20000 का इजाफा किया है.  इसके बाद अब Tata Tiago EV की नई शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये से बढ़कर 11.99 लाख रुपये हो गई है. टाटा टियागो ईवी अलग-अलग बैटरी पैक और चार्जिंग ऑप्शन के हिसाब से कुल 8 ट्रिम्स में आती है. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत



बैटरी पैक और रेंज
टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.2kWh और 24kWh मिलते हैं. जहां छोटा वाला 19.2 kWh बैटरी बैक सिंगल चार्ज में 250 किमी की रेंज देता है. वहीं 24kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा करता है. कार 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. 


चार्जिंग का समय
इसमें चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिया है. 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है. जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी. इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है. इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Android Auto और Apple Carplay, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, और 8-स्पीकर वाला हार्मन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं