Tata मोटर्स का यह फैसला सुन आप हो जाएंगे निराश! 3 दिन बाद कार खरीदने वाले पछताएंगे
Tata motors car: टाटा मोटर्स ने भी ग्राहकों को झटका दे दिया है. कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि वह पेट्रोल, डीजल इंजन वाले अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 1 फरवरी से 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी.
Tata Motors Price Hike: मारुति सुजुकी और एमजी की तरह अब टाटा मोटर्स ने भी ग्राहकों को झटका दे दिया है. कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि वह पेट्रोल, डीजल इंजन वाले अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 1 फरवरी से 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि अप्रैल से लागू होने वाले नए नियमों और इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से लागत बढ़ी है और कंपनी इसका भार स्वयं उठा रही है. उसने कहा कि यही वजह है कि उसे कीमत बढ़ानी पड़ रही है.
कंपनी के इस फैसले के बाद अब ग्राहकों के लिए Tata Punch से लेकर Tata Nexon और Safari तक, अब टाटा मोटर्स की कारों को खरीदने के लिए और भी मोटी रकम चुकानी होगी. बता दें कि काफी समय से टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है.
तीसरी तिमाही में 3,043 करोड़ का प्रॉफिट
हाल ही में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस दौरान 3,043 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री अच्छी रहने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी. टाटा मोटर्स ने कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर छह अरब पाउंड रहा.
(भाषा इनपुट के साथ)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं