Tata ले आई `दबंग` इलेक्ट्रिक कार! ब्लैक कलर में धांसू है लुक, फुल चार्ज में चलेगी 453KM
Tata Electric Car: टाटा मोटर्स अपनी कारों को रेग्युलर कलर्स के अलावा डार्क एडिशन में भी बेचती है. हाल की में कंपनी ने भारतीय बाजार में Nexon EV Max के डार्क एडिशन को लॉन्च किया है.
Tata Nexon EV Max Dark Edition: देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती है. कंपनी अपनी कारों को रेग्युलर कलर्स के अलावा डार्क एडिशन में भी बेचती है. हाल की में कंपनी ने भारतीय बाजार में Nexon EV Max के डार्क एडिशन को लॉन्च किया है. यह केवल XZ+ लक्स ट्रिम में उपलब्ध होगा. Nexon EV Max डार्क एडिशन की कीमत ₹19.04 लाख (एक्स-शोरूम) है. अगर आप इसे 7.2 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर के साथ खरीदने जाएंगो तो इसकी कीमत ₹19.54 लाख होगी. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ऐसा है लुक और डिजाइन
Tata Nexon EV Max Dark Edition मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है. इसमें अलॉय व्हील चारकोल ग्रे में दिए गए हैं. ह्यूमेनिटी लाइन सैटिन ब्लैक फिनिश में मिलती है, जबकि फ्रंट फेंडर पर DARK मास्कॉट दिया गया है. इंटीरियर भी एक डार्क थीम में है, जिसमें पियानो ब्लैक डैशबोर्ड और ट्राई-एरो एलीमेंट्स शामिल हैं. अब अपहोलस्ट्री डार्क-थीम लेदरेट की हैं. इसके अलावा, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और कंट्रोल नॉब ज्वेल्ड फिनिश में मिलता है.
अगर फीचर्स की बात करें तो सबसे बड़ा एडिशन 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम एक नए ईवी थीम पर काम करेगा. इसके अलावा, रियर पार्किंग कैमरा, वॉयस असिस्टेंट और वॉयस कमांड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-होल्ड, वेंटीलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर विथ एक्यूआई डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है.
फुल चार्ज में 453KM रेंज
टाटा ने बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर में कोई परिवर्तन नहीं किया है. नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में 40.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी फुल चार्ज में 453 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसे 3.3kW होम एसी वॉल बॉक्स चार्जर, 7.2kW होम एसी फास्ट वॉल बॉक्स चार्जर, 15 ए प्लग प्वाइंट और डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|